राहुल रॅाय ने सन 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के सुपरहिट गानों को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड का म्यूजिकल ब्वॉय भी कहा जाने लगा था। लेकिन इस फिल्म के बाद उनकी एक भी फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई।
राहुल ने ‘जनम’, ‘गजब’, ‘तमाशा’, ‘दिलवाले’, ‘कभी ना हारे’ जैसी कई फिल्में की लेकिन सभी फ्लॅाप साबित हुई। कुछ समय बाद उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया। देखते ही देखते राहुल इस चकाचौंध से दूर हो गए।
साल 2006 में राहुल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा बने। लेकिन यह शो उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। एक्टर ने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। आज राहुल फिल्मी दुनिया से दूर हैं।अब आप राहुल को देखेंगे तो शायद पहचान नहीं पाएंगे। उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है। खैर, वह अपनी इस अलग दुनिया में खुश हैं।