scriptनेहा शर्मा की हॉटनेस और बोल्डनेस के आगे फीकी है सभी एक्ट्रेस | Patrika News
बॉलीवुड

नेहा शर्मा की हॉटनेस और बोल्डनेस के आगे फीकी है सभी एक्ट्रेस

Happy Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (neha sharma) की बोल्डनेस थमने का नाम नहीं ले रही है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और फैंस को भी नेहा की फोटो और वीडिया का बेसब्री से इंतजार रहता है। नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं (neha sharma movie)। 21 नवंबर को नेहा शर्मा (neha sharma birthday) का 35वां जन्मदिन है। नेहा शर्मा (neha sharma age) बिहार के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं (neha sharma father)। नेहा का जन्म बिहार के भागलपुर में 21 नवंबर 1987 को हुआ था। 2007 में नेहा (neha sharma movies) ने तेलुगु फिल्म चिरुथा की थी, इस फिल्म में उनके को-स्टार मेगास्टार चिरंजीवी (chiranjeevi) के बेटे और एक्टर चरण तेजा (charan teja) थे

Nov 24, 2022 / 05:33 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Neha Sharma
1/6

ब्लैक बिकिनी टॉप में ब्लैक शर्ट और रफ शेड जींस के साथ नेहा का यह लुक वाकई है किलर। तो वही दूसरी फोटो में नेहा ने ब्लैक कलर की ब्रालेट के साथ रफ जींस पहनी हुई है। इस फोटो में नेहा खिड़की के बाहर झांकती हुई नजर आ रही हैं।

Neha Sharma
2/6

ब्राउन शर्ट के साथ नेहा ने बैड पर बैठकर दिए ऐसे कातिलाना पोज की देखने वालों की सांसे थमी रकी थमी रह गई। नेहा ने वाइट बिकिनी टॉप के साथ कैरी की है वाइट जींस। मेसी हेयर के साथ नेहा का यह लुक है बेहद हॉट।

Neha Sharma
3/6

बिकिनी टॉप में नेहा शर्मा ने फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर। बैठ लेटकर दिए ऐसे पोज जिसे देखकर फैंस के उड़ गए होश। वाइट फुल श्रग के साथ वाइट बिकिनी में नेहा ने इस अंदाज में कराया फोटोशूट कि फैंस के छूट गए पसीने।

Neha Sharma
4/6

ब्लैकर बिकिनी टॉप में नेहा का यह अंदाज है बेहद सिजलिंग। ब्लैक बिकिनी के साथ नेहा ने कैरी की है वाइट ओपन शर्ट। इस फोटो में नेहा अपने बाल सवारती नजर आ रही हैं। नेहा जल्द ही निर्देशक कुषन नंदी की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी।

Neha Sharma
5/6

अपने बालों से खेलती नेहा शर्मा (neha sharma) का यह अंदाज है लाजवाब। नेहा (neha sharma height) अक्सर अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर आग लगा देती है। फैंस को भी नेहा की फोटो का इंतजार रहता है। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Neha Sharma
6/6

ब्लैक ब्रालेट के साथ ब्लैक स्कर्ट में नेहा शर्मा (neha sharma) का यह अंदाज है ग्लैमरस और हॉट (neha sharma movies)। नेहा के (neha sharma instagram) इंस्टाग्राम पर 14.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / नेहा शर्मा की हॉटनेस और बोल्डनेस के आगे फीकी है सभी एक्ट्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.