बॉलीवुड

बबीता का फिल्मी सफर रहा छोटा, शादी के बाद फिल्मों से हुई दूर

बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेज करिश्मा और करीना कपूर बबीता और रणधीर की बेटियां
हैं

Apr 19, 2015 / 03:22 pm

दिव्या सिंघल

बॉलीवुड के बड़े घराने कपूर खानदान की बहु बबीता कपूर का जन्म 20 अप्रैल 1948 तो एक्टर हरि शिवदसानी के घर में हुआ। उनके पिता हिंदू सिंधी और मां ब्रिटिश क्रि श्चन थी। बबीता के पिता ने जी. पी. सिप्पी के साथ उनका स्क्रीन टेस्ट रखवाया। सिप्पी को स्क्रीन टेस्ट पंसद आया और उन्हें फिल्मों में एंट्री मिल गई।

छोटा रहा फिल्मी सफर
बबीता बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस साधना की कजिन हैं। बबीता का फिल्मी करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा। अपने छोटे से करियर में उन्होंने 19 फिल्में की। जिनमें “राज”, “फर्ज”, “हसीना मान जाएगी”, “कल आज और कल” जैसी फिल्में शामिल हैं। 1971 में बबीता ने राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर के साथ शादी की। बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेज करिश्मा और करीना कपूर बबीता और रणधीर की बेटियां हैं।

पति से हुई अलग

दोनों बेटियों के पैदा होने के बाद रणधीर और बबीता के रिश्तों में दूरियां आ गई। जिसके चलते कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए। 20 साल बाद 2007 में बबीता और रणधीर की दूरियां मिटी और वे वापस अपने पति के साथ रहने लगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बबीता का फिल्मी सफर रहा छोटा, शादी के बाद फिल्मों से हुई दूर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.