उनका दावा है कि कंगना रानौत हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया साइट पर ट्वीट कर बताया कि एक्ट्रेस हनुमान चालिसा का पाठ करती हैं। रंगोली के अनुसार, जब काम के बोझ के चलते उनको मुश्किल आती है, तो वह हनुमान चालिसा पढ़ती हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें किसी ने नहीं कहा, वह स्वप्रेरणा से ऐसा करती हैं। सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
आपको बता दें हाल ही नवरात्रि का त्योहार गया है। इस दौरान कंगना ने 9 दिनों तक अपने हिमाचल स्थित घर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान एक्ट्रेस ने लोगों को अपने इस धार्मिक क्रिया का अनुभव शेयर किए। साथ ही अपने जीवन से जुड़ी खास जानकारियां भी साझा कीं।
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के मौके पर देशभर के नेताओं और आम लोगों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया और फोन पर बधाइयां दीं।