हंसिका का लुक
हंसिका का यह लुक बेहद शानदार रहा। इन फोटोज में हंसिका अपने परिवार के साथ हंसती और खिलखिलाती नजर आ रही हैं। यह फोटोज हंसिका की सूफी नाइट की फोटोज है, जिन्हें हंसिका मोटवानी ने आज ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। फैंस को हंसिका का यह दिलकश अंदाज बेहद पसंद आ रहा है, तो कोई फैन कह रहा है कि ‘दिल तोड़ के हंसती हो मेरा’। हंसिका इन फोटोज में बेहद प्यारी लग रहीं हैं। उन्होंने गोल्डन कलर के लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की है। हैवी मेकअप लुक में कभी हंसिका शरमाती दिखीं तो कभी मुस्कुराती।
सोहेल की नॉटी हरकत
इन सभी फोटोज में हंसिका का लुक तो शानदार रहा, लेकिन दूल्हे राजा सोहेल भी लुक के मामले में कम नहीं दिखे। सोहेल ने भी हंसिका की तरह ही गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी हुई है। कई फोटोज में सोहेल और हंसिका ने रोमांटिक पोज दिए तो कई फोटोज में सोहेल अपनी पत्नी हंसिका संग नॉटी हरकत करते नजर आए। फैंस को हंसिका और सोहेल की यह फोटोज बेहद पसंद आ रही हैं और वह लगातार इन फोटोज पर कमेंट्स कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
सबा आजाद को छोड़ अब माहिरा खान पर आया ऋतिक रोशन का दिल, वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि हंसिका मोटवानी और sohael kathuria एक-दूसरे को काफी सालों से जानते थे। फिर अचानक से एक दिन सोहेल ने हंसिका को ‘एफिल टावर’ के सामने शादी के लिए प्रपोज किया और हंसिका ने भी इस रिश्ते के लिए तुरंत हां कह दी थी। फिर क्या था बिना किसी देरी के सोहेल और हंसिका ने धूमधाम से शादी कर ली है और अब यह दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। हंसिका मोटवानी की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस में होती है तो वहीं सोहेल कथुरिया एक बिजनेसमैन हैं। यह भी पढ़ें