मेहंदी की रस्म
हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया जल्द ही 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी का आयोजन पारंपरिक सिंधी रीति रिवाजों से किया जाएगा। राजस्थान से होगी यह शानदार शादी। राजस्थान का किला और महल दोनों बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। हंसिका और सोहेल की शादी का जश्न मेहंदी की रस्म से शुरू हो ही चुका है। मेहंदी समारोह में हंसिका और सोहेल ने खूब मस्ती की। उनके मेहंदी समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।
मेहंदी में हंसिका का लुक
तस्वीरों में, दुल्हन यानी की हंसिका बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। हंसिका ने अपने मेहंदी समारोह के लिए एक नारंगी और पीले रंग का टाई-डाई शरारा पहना। सोहेल और हंसिका के परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने इस समारोह में शिरकत की। हंसिका ने अपने मेहंदी लुक को लो पोनीटेल, सिल्वर झुमके और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया। देखिए हंसिका की मेहंदी की खास तस्वीरें जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें
‘एन एक्शन हीरो’ मूवी रिव्यू : क्या आयुष्मान का नया एक्सपेरिमेंट हुआ सफल, फिल्म को मिले कितने स्टार
हंसिका मोटवानी और सोहेल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत माता की चौकी सेरेमनी के साथ हुई थी। जोकि पिछले हफ्ते मुंबई में आयोजित की गई थी। इसके बाद हंसिका ने अपनी सभी फ्रेंड्स के साथ बैचलरेट पार्टी की थी, जोकि बेहद शानदार थी। सूत्रों की माने तो हल्दी का आयोजन आज शाम यानी की 2 दिसंबर को होगा। हल्दी के साथ ही संगीत समारोह भी हो सकता है। ग्रैंड वेडिंग के बाद दोनों अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन भी देंगे। देखिए हंसिका की मेहंदी का यह लाजवाब वीडियो जो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
फ्रेडी मूवी रिव्यू: खतरनाक डेंटिस्ट कार्तिक आर्यन की प्रेडिक्टेबल कहानी ने किया सबको हैरान