हंसिका ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया के साथ अपनी सगाई की तस्वीरें साझा कीं और इसे कैप्शन दिया, “अभी और हमेशा के लिए।” उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
शर्लिन चोपड़ा ने सरेआम उड़ाई राखी की धज्जी
इसी के साथ एक्ट्रेस ने खुद अपनी शादी की खबरों की पुष्टि कर दी है। सोहेल ने बड़े रोमांटिक अंदाज में पेरिस के एफिल टावर के सामने हंसिका मोटवानी को प्रपोज किया। सोहेल कथुरिया ने एफिल टावर के सामने घुठने टेक कर अपनी मोहब्बत हंसिका को प्रपोज किया। हंसिका और सोहेल कैंडल और गुलाब की पत्तियों के बीच खूबसूरत दिख रही हैं।एक्ट्रेस ने अपने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। हंसिका व्हाइट ड्रेस में प्रिंसेस की तरह लग रही थीं तो वहीं सोहेल ने ब्लैक जैकेट और पैंट के साथ व्हाइट शर्ट में स्मार्ट नजर आ रहे हैं।
हंसिका की शादी का वेन्यू राजस्थान के जयपुर में एक 450 पुराने मशहूर फोर्ट एंड पैलेस में रखा गया है। जहां वो इसी साल के आखिर में 4 दिसंबर को अपने मिस्ट्री मैन संग सात फेरे लेंगी। जयपुर पैलेस में 2 दिसंबर को सूफी नाइट, 3 को मेहंदी और संगीत होगा।