विवेक ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में सीएए (CAA) विरोध का इलाका शाहीन बाग (Shaheen Bagh) अवैध गतिविधियां की जा रही हैं।दरअसल, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक खबर को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘शाहीनबाग एक इस्लामवादी रूपांतरण क्षेत्र में तब्दील हो गया है और यह हर तरह के अपराधी जैसे कि पॉकेटमार, मोबाइल चोर और ड्रग विक्रेताओं के लिए छिपने का एक ठिकाना बन गया है। यहां हर तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। मैं इस बात से हैरान हूं कि दिल्ली के लोग इसे झेल क्यों रहे हैं?’ विवेक के इस ट्वीट के बाद फिल्म जगत में हंगामा मच गया। कई लोग उनके इस ट्वीट का जवाब देने लगें।
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विवेक नफरत फैला रहा हैं उसे इस्लाम धर्म अपना लेना चाहिए। मेहता ने मे ट्वीट में लिखा कि, “दुर्भाग्य की बात है कि ट्विटर आप जैसे कायरों के लिए नफरत फैलाने का एक अड्डा बन गया है। आप को फौरन इस्लाम धर्म अपना लेना चाहिए ताकी आप जान सके की आखिर में यह धर्म क्या है।और इससे भी जरूरी आप पहले हिंदू धर्म को समझें, ताकि आप इसे और कलंकित न करें।’