बॉलीवुड

डायरेक्टर की Kiss करते हुए फोटो हुई वायरल, लोग करने लगे ट्रोल, हंसल मेहता ने दिया ये जवाब

Hansal Mehta: फेमस डायरेक्टर हंसल मेहता की Kiss करते हुए एक फोटो वायरल है। इसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे तो उन्होंने एक ही जवाब से उसकी बलती बंद कर दी।

मुंबईMay 31, 2024 / 07:09 pm

Jaiprakash Gupta

Hansal Mehta: ‘शाहिद’, ‘सिटीलाइट्स’, ‘स्कैम 1992’ और ‘स्कूप’ जैसी फिल्मों के निर्माता हंसल मेहता की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल है। इसमें वो अपनी पत्नी को किस करते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को लेकर वो एक्स पर ट्रोल होने लगे। डायरेक्टर ने ट्रोलर को करारा जवाब दिया है।

हंसल मेहता ने ट्रोल्स को दिया ये जवाब

हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा , “आपकी ट्रोलिंग काम नहीं करेगी… ये एक आदमी का अपनी पत्नी को किस करना है, सार्वजनिक रूप से प्यार का इजहार करना है। किसी महिला को धक्का देना नहीं, ये सार्वजनिक रूप से महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार नहीं है।”
यह भी पढ़ें पति सैफ अली खान से ज्यादा Kareena Kapoor के करीब हैं ये दो शख्स, इंस्टा पर अभिनेत्री ने खुद खोले राज

2022 में हुई थी शादी

उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग डायरेक्टर की तारीफ भी करते दिखे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हंसल मेहता ने 2022 में सैन फ्रांसिस्को कैलिफ़ोर्निया में एक प्राइवेट फंक्शन में सफीना हुसैन से शादी की थी। सफीना मरहूम एक्टर यूसुफ हुसैन की बेटी हैं। वो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और एजुकेट गर्ल्स नाम का एक NGO चलाती हैं।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

हंसल मेहता की अपकमिंग वेब सीरीज 

हंसल मेहता की अपकमिंग वेब सीरीज की बात करें तो वो जल्द ही ‘स्कैम 2010’ (Scam 2010) नाम की वेब सीरीज लेकर आएंगे। इसकी कहानी सहारा ग्रुप के मालिक रहे सुब्रत राय पर आधारित होगी। इसका पोस्टर जब आया था तो इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। फिलहाल इसकी शूटिंग जारी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डायरेक्टर की Kiss करते हुए फोटो हुई वायरल, लोग करने लगे ट्रोल, हंसल मेहता ने दिया ये जवाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.