हंसल मेहता ने ट्रोल्स को दिया ये जवाब
हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा , “आपकी ट्रोलिंग काम नहीं करेगी… ये एक आदमी का अपनी पत्नी को किस करना है, सार्वजनिक रूप से प्यार का इजहार करना है। किसी महिला को धक्का देना नहीं, ये सार्वजनिक रूप से महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार नहीं है।” यह भी पढ़ें पति सैफ अली खान से ज्यादा Kareena Kapoor के करीब हैं ये दो शख्स, इंस्टा पर अभिनेत्री ने खुद खोले राज
2022 में हुई थी शादी
उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग डायरेक्टर की तारीफ भी करते दिखे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हंसल मेहता ने 2022 में सैन फ्रांसिस्को कैलिफ़ोर्निया में एक प्राइवेट फंक्शन में सफीना हुसैन से शादी की थी। सफीना मरहूम एक्टर यूसुफ हुसैन की बेटी हैं। वो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और एजुकेट गर्ल्स नाम का एक NGO चलाती हैं। बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi