कौन हैं हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम
आलिम हकीम एक ऐसे हेयर स्टाइलिस्ट हैं जो कुछ मिनट बात करने के लिए भी एक फिक्स अमाउंट चार्ज करते हैं। कई डायरेक्टर्स इनकी वजह से अपनी फिल्म की डेट तक आगे बढ़ा देते हैं। मशहूर सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, सलमान खान, एम.एस धोनी, विराट कोहली और रणबीर कपूर यहां बाल कटाने आते हैं। आलिम हकीम नॉर्मल कस्टमर्स के बाल नहीं काटते हैं। इस काम के लिए उनके पास अलग से टीम है। आलिम ज्यादातर टाइम एक्टर्स के मूवी लुक के लिए काम करते हैं। इस काम के लिए आलिम मुंह मांगी कीमत भी लेते हैं।
यह भी पढ़ें
Elvish Yadav लड़ा रहे थे इश्क, उधर पुलिस ने दर्ज कर दी चार्जशीट, फिर जाएंगे जेल!
बॉलीवुड मूवीज में सेलेब्स को देते हैं धांसू लुक
हाल ही में आलिम ने मूवी वॉर में ऋतिक रोशन और एनिमल में रणबीर कपूर को स्टाइल किया था। स्टाइलिस्ट खुलासा किया कि उनकी बेसिक सर्विस 1 लाख रुपये से शुरू होती हैं।
एक इंटरव्यू में आलिम ने ढेरों बातें बताई। उन्होंने कहा, ‘वॉर में रितिक रोशन का लुक, एनिमल में रणबीर कपूर का लुक, कबीर सिंह में शाहिद कपूर का लुक, सैम बहादुर में विक्की कौशल का लुक, एनिमल में बॉबी का लुक, जेलर में रजनीकांत का लुक, बाहुबली में प्रभास का लुक, जो लोगों को वाकई पसंद आया। लगभग 98% भारतीय फिल्में मैं ही स्टाइल करता हूं, चाहे वह साउथ की हो या नार्थ की। मेरी फीस बहुत सिंपल है और हर कोई जानता है कि मैं कितना चार्ज करता हूं। इसकी शुरुआत 1 लाख रुपये से होती है जो कि मिनिमम है।” बॉलीवुड सितारे अपने हेयर स्टाइल के लिए लाखों रूपए खर्च कर देते हैं।