KRK के इस बयान पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेंट किया है। कुछ लोग इसकी सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग आलोचना व्यक्त कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार को मंदिर से मतलब नहीं है, उसको उससे लोगों को भड़काना उद्देश्य है।
जानिए यूजर KRK के पोस्ट पर क्या कहा
@NadeemRamAli नाम के एक यूजर ने कहा, “अरे भाई इनका प्लान बहुत बड़ा है इनका प्लान मस्जिद की जगह मंदिर बनाना नहीं है, इनका प्लान है दंगे कराना। किसी भी प्रकार मुसलमानों को उकसाया जाए। ज्ञानवापी मस्जिद का मामला हो, या तीन मुसलमानों को ट्रेन में गोली मार देना, या हरियाणा में चुनौती देकर जाना, यह सारे तार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं मकसद है मुसलमानों को उकसाना, ताकि दंगे हो जाएं और भाजपा के पक्ष में ध्रुवीकरण होना शुरू हो जाए।”
@im_qyas नाम के तीसरे यूजर ने कहा, “सरकार अगर ऐसा कर रही है तो समझो एक तरीके से उद्धार ही कर रही है। ज्ञानवापी में कितने चीजे जैसे त्रिशूल कमल का फूल मूर्ती। जो इस्लाम मे अनुचित है। तो अनुचित काम रोककर इस्लाम फॉलो करने का मौका ही दे रही है सरकार।”
यूपी के वाराणसी जिले में ASI यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने शनिवार 5 अगस्त 2023 को दूसरे दिन फिर ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम शुरू किया। सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार को दूसरे दिन के सर्वे कार्य में मुस्लिम पक्ष के पांच लोग भी शामिल हुए।