शादी की इन तस्वीरों को गुरमीत और देबिना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। गुरमीत ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें देबिना पारंपरिक बंगाली साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। सुर्ख लाल और गोल्डन कलर की इस साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन कलर की जूलरी कैरी की हैं। साथ ही, बंगाली पारंपरिक मुकुट पहना हुआ है। वहीं, गुरमीत क्रीम कलर के धोती कुर्ते में नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए गुरमीत ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ ‘फाइनली’ लिखा है। उनकी इस फोटो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं।
वहीं, देबिना ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह गुरमीत को कुछ खिलाती हुई दिख रही हैं। देबिना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए आंखों में प्यार स्माइली के साथ ‘फाइनली’ लिखा है। ऐसा लग रहा है कि देबिना की दोबारा शादी करने की मनोकामना पूरी हो गई है। वह काफी वक्त से चाह रही थीं कि वह गुरमीत से बंगाली परंपरा से शादी करें। इससे पहले दोनों ने एक मंदिर में शादी की थी।
बता दें कि गुरमीत और देबिना की पहली मुलाकात साल २००५ में हुई थी। दोनों ने सहारा के मिस्टर एंड मिसेज बॉलीवुड कॉम्पीटिशन में भाग लिया था। इसके बाद दोनों पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ में नजर आए थे। इस शो से दोनों को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। उनके शो को काफी पसंद किया गया था। वहीं, उनकी जोड़ी को भी खूब प्यार मिला था।