एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) ने दिल्ली में जो भी हुआ उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सरकार पहले दिन से ही प्रोटेस्ट को खराब दिखाने के लिए इंतजार कर रही थी। इसके साथ ही, गुल पनाग ने हिंसा को अंजाम देने वालों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दिल्ली हिंसा पर एक्टर सुशांत सिंह ने कहा- 100 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन वो हिंसा नहीं गुल पनाग ने ट्वीट (Gul Panag Tweet) कर लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि सरकार को वही मिला है, जो वो पहले दिन से चाहती थी! वो पूरे प्रोटेस्ट को खराब दिखाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों को लगातार भड़काने का, नीचा दिखाने का और तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शनों पर बहस करने का प्रयास हो रहा था। दुखद।’
दिल्ली में किसानों का उग्र प्रदर्शन, कंगना रनौत बोलीं- दिल्ली पुलिस लठ बजाओ, देखें वीडियो एक्ट्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मैं अधिकारियों से आग्रह करती हूं कि वे उन लोगों को गिरफ्तार करें और उन पर कार्रवाई करें जिन्होंने हिंसा की वारदातों को अंजाम दिया और कानून तोड़ा। हमारे पास उपद्रवियों की पहचान करने की तकनीकी क्षमता है। अभी तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है?’ आपको बता दें कि गुल पनाग शुरुआत से ही किसानों का समर्थन करती आई हैं। उन्होंने किसान आंदोलन में हिस्सा भी लिया था। गुल पनाग ने किसानों की मांग को जायज ठहराया था।