बॉलीवुड

चुनावी नतीजों पर इस एक्ट्रेस ने ली कांग्रेस की चुटकी, सोशल मीडिया पर दे डाला ऐसा रिएक्शन

फिल्म जगत में कुछ कलाकार बीजेपी के पक्ष में तो वहीं कुछ विपक्ष के साथ खड़े दिखाई दिए।

May 23, 2019 / 07:29 pm

Amit Singh

gul-panag-satire-on-opposition-on-loksabha-election

लोकसभा 2019 के चुनावी रिजल्ट आने के बाद पूरा देश चुनावी रंग में रंगा हुआ है। सभी बीजेपी की इस चमत्कारिक जीत से अंचभे में हैं। एनडीनए ने कुल 542 सीटों में से करीब 340 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर्स ने भी इन परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म जगत में कुछ कलाकार बीजेपी के पक्ष में तो वहीं कुछ विपक्ष के साथ खड़े दिखाई दिए।

इसी बीच एक्ट्रेस गुल पनाग ने ट्वीट करते हुए, ‘यह तो विपक्ष के लिए शोक सभा बन गई है।’ इस तरह गुल पनाग (Gul Panag) ने लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर विपक्ष पर तंज कसा है। इससे पहले भी एक्ट्रेस चुनावों को लेकर लगातार सक्रिय रही हैं।

मोदी की जीत का मिलेगा विवेक ओबेरॉय को जबरदस्त फायदा, पहले ही दिन PM NARENDRA MODI करेगी इतने करोड़ की कमाई

 

https://twitter.com/GulPanag/status/1131420288825012224?ref_src=twsrc%5Etfw
gul-panag-satire-on-opposition-on-loksabha-election

हाल में गुल पनाग ने ट्वीट करते हुए ईवीएम को लेकर विपक्ष पर तंज क सा था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / चुनावी नतीजों पर इस एक्ट्रेस ने ली कांग्रेस की चुटकी, सोशल मीडिया पर दे डाला ऐसा रिएक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.