बीते शुक्रवार को ही रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘प्रेम प्रकरण’ के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को फिलहाल सिनेमाघरों से हटाने का फैसला कर लिया है। निर्माताओं के मुताबिक वे इस फिल्म को दोबारा किसी नई तारीख पर रिलीज करेंगे। इस बाबत सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में निर्माताओं ने इसकी वजह भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिल रही लोकप्रियता को ही बताया है।
15 मार्च को रिलीज हुई है फिर भी इसके प्रोड्यूसरों ने इसे पर्दे से हटवा दिया। इस गुजराती फिल्म की डिस्ट्रिब्यूटर वंदना शाह ने अपने बयान में कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म अच्छा कर रही है। इसके (प्रेम प्रकरण के) प्रोड्यूसर चाहते हैं कि इसके (द कश्मीर फाइल्स) अधिक से अधिक शो हों। वह कहती हैं, “हम प्रेम प्रकरण फिल्म के साथ थोड़े दिनों बाद सिनेमा में आएँगे।”
यह भी पढ़ें
अपने पिता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म के अधूरे रोल को निभाना चाहते थे रणबीर कपूर, मगर इस कारण नहीं कर पाए पूरा
तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर चंद्रेश भट्ट ने अपने ट्वीट में कहा, “राष्ट्र पहले है। द कश्मीर फाइल्स के लिए रास्ता बनाइए ताकि आप सिनेमा के जादू का आनंद उठा पाएँ। हम आपको जल्द ही थिएटर में फिर मिलेंगे। अपार प्रेम के लिए हमारे दर्शकों का आभार। हम बहुत जल्द सिनेमाघरों में वापसी करेंगे। वंदे मातरम।” गुजराती फिल्म निर्माता की ये दरियादिली देखने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस फिल्म के मेकर्स और पूरी टीम को शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में गुजराती भाषा में लिखा, “गुजरात में, द कश्मीर फाइल्स का सपोर्ट करते हुए एक गुजराती फिल्म को थिएटर से हटा दिया गया है। यह फिल्म पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘प्रेम प्रकरण की टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। मुझे उम्मीद है कि आपकी फिल्म को भी जबरदस्त सफलता मिलेगी। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।”
आपको बता दें, 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है, इसे देखने के लिए सिनमाघरों में दर्शकों की कतारें फिर से लंबी होने लगी है। हालात ये है कि करीब 650 स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई जी स्टूडियोज की ये फिल्म सोमवर तक आते आते ढाई हजार स्क्रीन्स तक पहुंच गई है। छोटे शहरों से इस फिल्म की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका प्रसार और दूर तक होता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें