10 दिनों से लड़ रहे थे जिंदगी और मौत की जंग
गूफी पेंटल को ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। बीते 10 दिन से वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। पिछले दो दिनों उनकी तबीयत में सुधार आया था। लेकिन सोमवार को वे जिंदगी की जंग हार गए।
आज शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक का गुफी पेंटल का आज शाम 4 बजे ओशिवरा श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार होगा। एक हफ्ते पहले अभिनेता की तबियत बिगड़ी थी। उस समय उनको फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। बाद में ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें मुंबई लाया गया
टीवी और फिल्मों में किया था काम
अभिनेता गुफी पेंटल ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया थ। साल 1975 की फिल्म ‘रफू चक्कर’ से उन्होंने अभिनय करियर शुरू किया था। हालांकि उनको बीआर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में शकुनि मामा का किरदार से प्रसिद्ध मिली। ‘महाभारत’ के अलावा मिसेज कौशिक की पांच बहुएं, कर्ण संगिनी, जय कन्हैया लाल की जैसे कई सीरियलों में काम किया। इसके अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें रफ्फू चक्कर, दिल्लगी, देस परदेस, मैदान-ए-जंग, दावा, द रिवेंज: गीता मेरा नाम शामिल रही।