बनना चाहती थीं क्लासिकल डांसर
एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने कहा कि वह बचपन से ही क्लासिकल डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन एक्टर बन गईं। उनका सपना था कि कुछ ऐसा किया जाएं कि फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा के लिए नाम हो जाएं। इसलिए जब ‘लगान’ में हीरोइन बनने का मौका मिला तो वो उस रोल में इतना रम गई कि शूटिंग पर आस पास के लोगों से बात तक नहीं करती थी।
संजय दत्त और अजय देवगन के साथ रहीं फ्लॉप
आमिर खान की ‘लगान’ के बाद ग्रेसी सिंह ने अजय देवगन के साथ ‘गंगाजल’ और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की लेकिन ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद ग्रेसी सिंह ने लगभग फिल्मों से दूरी बना ली और वापस टीवी में पर एंट्री की। उन्होंने ‘संतोषी मां’ शो में मुख्य किरदार निभाया। अपने इस किरदार से ग्रेसी सिंह को खासी पहचान मिली। टीवी के साथ ही ग्रेसी सिंह ने 2009 में डांस एकेडमी शुरू की थी। जहां वो डांस सिखाती थीं।
एक्ट्रेस से सन्यासी बनी ग्रेसी सिंह
इन दिनों ग्रेसी सिंह आध्यात्मिक प्रवचन में वक्त बिता रही हैं। वो ब्रह्मकुमारी आत्ध्यात्मिक संगठन की सदस्य हैं और अधिकतर समय आध्यात्म की ट्रेनिंग लेने और देने में बिता रही हैं। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, ब्रह्मकुमारी संस्था की सदस्य होने के नाते ग्रेसी सिंह शादी नहीं कर रही हैं। एक इंटरव्यू में ग्रेसी सिंह ने कहा था कि उनका खुद के लिए कोई प्लान नहीं है। घरवाले शादी के लिए कहते हैं लेकिन अभी तक उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है।