भूमि (bhumi pednekar) को जीक्यू इंडिया (GQ India) ने ‘द क्रिएटिव फोर्स ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाजा। इस शो के दौरान भूमि ने ब्लैक क्रॉप टॉप (black crop top) में अपने रॉक-हार्ड एब्स फ्लॉन्ट किए (kim kardashian)(kylie jenner)। ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ भूमि ने ब्लैक रैपअराउंड स्कर्ट को कैरी किया था।
अपनी आंखों से देखना चाहते हैं ‘कांतारा’ वाला ‘भूत कोला’?
भूमि (bhumi pednekar) के इस बोल्ड लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसके साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। (GQ India) भूमि की तस्वीरों पर ‘स्टाइल आइकन’, ‘स्टनिंग’ और ‘पटाखा’ जैसे कमेंट्स कर रहे हैं फैंस। एक फैंस ने तो भूमि को ‘भारत की किम कार्दशियन’ (kim kardashian) तक कह दिया। तो वही एक और फैन ने भूमि के इस को ‘काइली जेनर’ (kylie jenner) से कम्पेयर किया।
भूमि की तस्वीरों पर लगातार कई कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने तो यह तक लिख डाला कि ‘भूमि को देखकर फैन को ऐसा लगा मानो कि यह काइली जेनर है।’ अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार्स (american television personality) और सोशल मीडिया (social media) पर छाई किम कार्दशियन (kim kardashian) और काइली (kylie jenner) अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
दम लगा के हईशा (2015) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं। निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में जल्द नजर आएंगी। इस फिल्म में भूमि के अलावा विक्की कौशल और कियारा आडवाणी भी अहम रोल में हैं।