बॉलीवुड

Govinda की फिल्में बॉक्स ऑफिस हो रहीं लगातार फ्लॉप, अब करेंगे बेटे को लॉन्च

हाल ही में गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ रिलीज हुई।

Feb 03, 2019 / 06:42 pm

Amit Singh

govinda

Govinda के बेटे Yashvardhan बॉलीवुड में इंट्री लेने जा रहे हैं जिसके लिए वह इन दिनों ट्रेनिंग ले रहे हैं। वह अपना डेब्यू सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं। Yashvardhan की Bollywood में एंट्री का अंदाजा सोशल मीडिया पर शेयर हुई उनकी तस्वीरों के साथ लगाया जा रहा है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव हैं। Yashvardhan से पहले Govinda की बेटी Narmada भी Bollywood Debuet कर चुकी हैं हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली।

 

नर्मदा ने बॉलीवुड में आने से पहले अपना नाम बदलकर टीना आहूजा कर लिया था। वर्ष 2015 में टीना ने सेकेंड हैंड हसबैंड फिल्म से एंट्री की थी। इस फिल्म से पहले टीना ने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराये थे हालांकि बॉलीवुड में असफलता हाथ लगने के बाद टीना ने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख किया।

Govinda Son Yashvardhan Will Debut In Bollywood

गौरतलब है कि हाल ही में गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ रिलीज हुई। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कामयाबी नहीं मिली।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Govinda की फिल्में बॉक्स ऑफिस हो रहीं लगातार फ्लॉप, अब करेंगे बेटे को लॉन्च

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.