गोविंदा और अभिनेता वरुण शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘फ्राई-डे’ का प्रमोशन करने के लिए ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ रिएलिटी शो में पहुंचे।
•Sep 28, 2018 / 12:26 pm•
Riya Jain
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का कहना है कि अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों में फिल्म में रोमांटिक सीन करने में उन्हें घबराहट होती थी। हाल में गोविंदा और अभिनेता वरुण शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'फ्राई-डे' का प्रमोशन करने के लिए 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' रिएलिटी शो में पहुंचे।
उस दौरान गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वह रोमांस का सीन करने में स्वयं को असहज महसूस करते थे।
इस शूटिंग के दौरान गोविंद से पूछा गया था कि उन्हें अपनी किसी भी फिल्म के दृश्यों को करने में कभी किसी मुश्किल का सामना करना पड़ा?
इस पर गोविंदा ने कहा,' मैं रोमांस में अच्छा नहीं था। मेरी पहली फिल्म 'इल्जाम' के एक सीन में मुझे डांस के दौरान अपनी साथी कलाकार नीलम के करीब जाना था, लेकिन मैं नहीं कर पाया।'
गोविंदा ने कहा,'मैं कांपने लगा और मुझे घबराहट हुई। लगा कि बुखार हो गया है। हमारी कोरियोग्राफर सरोज खान ने इस बात पर गौर किया और मुझसे पूछा क्या कभी मेरी कोई प्रेमिका रही है। मैंने कहा, नहीं। उन्होंने फिर मुस्करा कर कहा कि वह मुझे स्क्रीन पर रोमांस करना सिखाएंगी।'
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / को-स्टार संग रोमांटिक सीन करते वक्त घबरा जाते थे गोविंदा, इस डांसर ने सिखाया कैसे करते हैं रोमांस