scriptको-स्टार संग रोमांटिक सीन करते वक्त घबरा जाते थे गोविंदा, इस डांसर ने सिखाया कैसे करते हैं रोमांस | Patrika News
बॉलीवुड

को-स्टार संग रोमांटिक सीन करते वक्त घबरा जाते थे गोविंदा, इस डांसर ने सिखाया कैसे करते हैं रोमांस

गोविंदा और अभिनेता वरुण शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘फ्राई-डे’ का प्रमोशन करने के लिए ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ रिएलिटी शो में पहुंचे।

Sep 28, 2018 / 12:26 pm

Riya Jain

govinda said he learn on screen romance from choreographer saroj khan
1/5

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का कहना है कि अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों में फिल्म में रोमांटिक सीन करने में उन्हें घबराहट होती थी। हाल में गोविंदा और अभिनेता वरुण शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'फ्राई-डे' का प्रमोशन करने के लिए 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' रिएलिटी शो में पहुंचे।

 

govinda said he learn on screen romance from choreographer saroj khan
2/5

उस दौरान गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वह रोमांस का सीन करने में स्वयं को असहज महसूस करते थे।

 

govinda said he learn on screen romance from choreographer saroj khan
3/5

इस शूटिंग के दौरान गोविंद से पूछा गया था कि उन्हें अपनी किसी भी फिल्म के दृश्यों को करने में कभी किसी मुश्किल का सामना करना पड़ा?

 

govinda said he learn on screen romance from choreographer saroj khan
4/5

इस पर गोविंदा ने कहा,' मैं रोमांस में अच्छा नहीं था। मेरी पहली फिल्म 'इल्जाम' के एक सीन में मुझे डांस के दौरान अपनी साथी कलाकार नीलम के करीब जाना था, लेकिन मैं नहीं कर पाया।'

 

govinda said he learn on screen romance from choreographer saroj khan
5/5

गोविंदा ने कहा,'मैं कांपने लगा और मुझे घबराहट हुई। लगा कि बुखार हो गया है। हमारी कोरियोग्राफर सरोज खान ने इस बात पर गौर किया और मुझसे पूछा क्या कभी मेरी कोई प्रेमिका रही है। मैंने कहा, नहीं। उन्होंने फिर मुस्करा कर कहा कि वह मुझे स्क्रीन पर रोमांस करना सिखाएंगी।'

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / को-स्टार संग रोमांटिक सीन करते वक्त घबरा जाते थे गोविंदा, इस डांसर ने सिखाया कैसे करते हैं रोमांस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.