दरअसल, गोविंदा ने खुलासा किया कि एक वक्त ऐसा भी था जब वो ठीक से चल फिर भी नहीं पाते थे और बेहद कमज़ोर थे। गोविंदा ने बताया कि जब वह 13 साल के थे तब उनकी हड्डियां इतनी ज्यादा कमज़ोर थीं कि वो ठीक से चल फिर नहीं पाते थे। उसके बाद उन्होंने कहा कि जब वह 14 साल के हुए तो उन्हें उनकी मां ने 21 लाख बार गायत्री मंत्र पढ़ने की सलाह दी थी। जिसके बाद वह पूरी तरह ठीक हो गए। मां की सलाह के कारण गोविंदा आज तक कभी बीमार नहीं हुए।
यह भी पढ़ें
इस एक्टर के पिता ने ही खत्म कर दिया था अपना पूरा परिवार, जन्मदिन के दिन सबको गोली मार कर ली आत्महत्या
वह कहते हैं कि मां का दिया हुआ वही विश्वास है कि मैं आज तक फिर दोबारा उतना बीमार कभी नहीं पड़ा। ऐसे में गोविंदा ने अपनी सफलता का श्रेय मां को ही देते हैं। बता दें कि हाल ही में गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को करवाचौथ के मौके पर एक महंगा तोहफा दिया है, जिसके चलते वह काफी चर्चा में हैं। यह भी पढ़ें