गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं पुलिस (Govinda Firing Case)
गोविंदा 1 अक्टूबर की सुबह करीब 4.30 बजे अपने जुहू के घर से एयरपोर्ट जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी वह अपनी रिवॉल्वर साफ करने लगे। साफ करने के बाद जब वह उसे केस में रखने लगे तो गोली गलती से चल गई और वह उनके घुटने में लग गई। पुलिस को दिए बयान में गोविंदा ने पूरी अपनी आपबीती सुना दी। इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई और शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी अभी भी गोविंदा के बयान को लेकर संशय में हैं और वह गोविंदा को आगे पूछताछ के लिए फिर से बुला सकते हैं। यह भी पढ़ें