बॉलीवुड

राजनीति से होता है गोविंदा को फायदा, करोड़पति से बन गए अरबपति, जानिए कितनी है संपत्ती

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले गोविंदा एक बार फिर राजनीति में एंट्री कर ली है। दो दशक बाद एक्टर की नेटवर्थ में जोरदार उछाल आया है।

Mar 29, 2024 / 03:37 pm

Swati Tiwari

करोड़पति से अरबपति बन गए गोविंदा

गोविंदा (Govinda) इन दिनों फिल्मों की दुनिया से दूर हैं पर खबर है कि वो जल्द ही राजनीति में अपनी दूसरी पारी खेल रहे हैं। साल 2004 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। गोविंदा ने चुनाव में जीत भी हासिल की। लेकिन इसके बावजूद वो लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय नहीं रहें। अब दो दशक के बाद एक्टर ने पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) की सदस्यता ग्रहण कर ली है।। रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का डंका बजवा चुके एक्टर आज करोड़ों के मालिक हैं। चलिए जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ।
साल 2004 में चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, गोविंदा ने अपनी कुल नेटवर्थ (Govinda Net Worth) 14 करोड़ रुपये बताया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 साल बाद एक्टर की संपत्ति 150 करोड़ रुपये के आस-पास है। एक्टर फिल्मों के अलावा ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स (Brand Endorsement) से भी काफी अच्छी कमाई होती है।

यह भी पढ़ें

Shaitaan OTT Release: थिएटर में धूम मचाने के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘शैतान’

अपनी एक्टिंग से एक्टर ने लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। बता दें कि गोविंदा लग्जरी लाइफ जीते हैं। एक्टर के मुंबई में दो आलीशान फ्लैट हैं। इसके अलावा एक्टर एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वो 2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा गोविंदा के पास कई लग्जरी कार्स भी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / राजनीति से होता है गोविंदा को फायदा, करोड़पति से बन गए अरबपति, जानिए कितनी है संपत्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.