उन्हें लगता है कि कार्तिक, अनन्या और भूमि को इस गाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक्टर का मानना है कि फिल्म की स्टारकास्ट गाने पर डांस करते हुए बिल्कुल खोई हुई थी, जैसे कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। उनको लगता है कि फिल्म की स्टारकास्ट को गाने की लय के बारे में कोई आइडिया नहीं था और वे इसे महसूस भी नहीं कर पा रहे थे। बस यूं ही डांस कर रहे थे।

दूल्हे राजा का है ओरिजनल सॉन्ग
बता दें कि ‘अंखियों से गोली मारे’ 90 के दशक का फेमस गाना है। यह गाना फिल्म ‘दूल्हे राजा’ का है, जिसमें गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी लीड रोल में थी। इस गाने का ओरिजनल वर्जन गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था।

वहीं विवाद की बात करें तो फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ को लेकर पहले भी एक विवाद सामने आ चुका है। जब फिल्म के ट्रेलर में एक डायलॉग पर काफी विवाद हुआ था, जिसमें स्टारकास्ट मैरिटल रेप पर कमेंट करते नजर आ रहे थे। विवाद के बाद मेकर्स ने फिल्म से वो डायलॉग हटाने का फैसला किया।