नई दिल्ली। अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म गुड न्यूज को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका हैं। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। गुड न्यूज ने पहले हफ्ते में दमदार रिकॉर्ड बनाते हुए सलमान खान की दबंग 3 को भी पीछे छोड़ दिया।
गुड न्यूज के बॉक्स ऑफिस क्लेकशन को देखते हुए ये बात कहीं जा सकती है कि फिल्म ने शुक्रवार को 7 से 8 करोड़ रुपये की कमाई की। इस हिसाब से गुड न्यूज ने आठ दिनों में 139 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियली पुष्टि होना बाकी है।
गुड न्यूज अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor ), दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) जैसी बड़ी स्टार कास्ट से सजी है। एक वेबसाइट के मुताबिक गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
गुड न्यूज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की 16वीं फिल्म बन चुकी है। गुड न्यूज ( Good Newwz ) ने नए साल के मौके पर ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं इस साल में गुड न्यूज अक्षय कुमार की चौथी सबसे हिट फिल्म बनी है।
फिल्म ने पहले दिन 17.56 करोड़, दूसरे दिन 21.78 करोड़ और तीसरे दिन 26 करोड़, चौथे दिन 13 और पांचवें दिन 16 जबकि छठे दिन 22करोड़ रुपये के आसपास कमाई की। गुड न्यूज ( Good Newwz ) में अक्षय कुमार ( Akshay Kuamr ) ने वरुण का किरदार बढ़िया ढंग से अदा किया है वहीं करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) ने भी शानदार अभिनय किया है।
इसके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) के काम को भी फैंस ने खूब सराहा है। फिल्म के चारों मुख्य किरदार ने दर्शकों को ध्यान अपनी तरफ खींचा। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि गुड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकडा छू पाएगी या नहीं।