बॅालीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गोल्ड’ आज 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में बी-टाउन इंडस्ट्री के एक्शन हीरो अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसी के साथ गोल्ड से टीवी इंडस्ट्री की फैमस नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॅाय बॅालीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसके साथ ही कुणाल कपूर, विनीत कुमार, अमित साध जैसे कलाकारों ने भी अच्छी अदाकारी की है।
कहानी
फिल्म गोल्ड की कहानी साल 1948 के ओलंपिक खेलों में भारत को पहला गोल्ड मेडल जीतने पर है। बता दें, भारत ने 12 अगस्त 1948 में ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था। फिल्म में अक्षय कुमार (तपन दास) एक स्वतंत्र भारत के लिए खेलना चाहता है, जो उसकी पूरी टीम द्वारा देखा गया एक सपना है जिसे वो पूरा करना चाहते है। वे सभी एक बार जीतने के बाद स्वतंत्र होकर भारत का राष्ट्रीय गान गाना चाहते हैं ना कि ब्रिटिश राष्ट्रीय गान। लेकिन उनकी ये जीत आसान नहीं होगी इसके लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। उनके इस संघर्ष को देखने के लिए फैंस को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों का रुख करना होगा।
एक्टिंग
मूवी में अक्षय कुमार ने मस्तमौला हॉकी कोच का किरदार निभाया है। उन्होंने टाइम टू टाइम अपनी दिलचस्प अदाकारी से दर्शकों की काफी सराहना बटोरी है। साथ ही इस फिल्म से डेब्यू कर रहीं टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल बखूबी अदा किया है। मूवी में उनकी उपस्थिति किसी तड़के से कम नहीं थी। वहीं कुणाल कपूर से लेकर विनीत सिंह और अमित सांध ने भी अपनी अदाकारी से लोगों को तालियां बटोरी।
गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय एक हॉकी प्लेयर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अक्षय अपनी जिंदगी से परेशान हैं क्योंकि वह इंग्लैंड के लिए हॉकी खेलते-खेलते थक चुके हैं। अब वे अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और इसी के चलते बाद में ये निर्णय लेते हैं कि वह भारतीय हॉकी टीम के लिए खेलेंगे और उस टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे।