आईआईटी युवा पर है आधारित
फिल्म एक ऐसे आईआईटी युवा जीनियस पर आधारित है, जो रॉ (रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग) के मिशन को अपने हाथ में लेता है, लेकिन उसका दिल अपनी प्रेमिका के लिए उतना ही धड़कता है जितना देश के लिए। इसलिए उसे कुछ ऐसा करना है जिससे वह अपने देश के साथ-साथ अपनी प्रेमिका को भी बचा सके। फिल्म में जहां थोड़े एक्शन सीन्स हैं वहीं कुछ रोमांटिक सीन्स भी हैं। दर्शक इस मूवी को लेकर इतने उत्साहित हैं कि मूवी को Free में देखने के लिए Free Downloading की Searching कर रहे हैं। इस फिल्म को सर्च करने के लिए कुछ keywords का इस्तेमाल कर रहे हैं। जैसेः Genius Free Movie Download, Genius Free Full Movie Download, Genius Free Movie Download in hd, Genius Free Movie Download For phone, Genius Free Movie Download in 720p, genius movie watch online, Genius Free Movie Download in mp4.
इस फिल्म से है बड़ी टक्कर
फिल्म Genius की मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर है। दर्शक Genius के मुकबले ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में जिमी शेरगिल और पीयूष मिश्रा की एक्टिंग ज्यादा अच्छी है, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।