इसके साथ वह लिखती हैं, बच्चे कमाल के होते हैं, वे हर चीज में खुद को ढाल लेते हैं, लेकिन एक ऐसी मुश्किल घड़ी में माता-पिता होने के नाते हमें फिक्र होती रहती है कि हम किस तरह के संसार में अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। मैं शहर में रहकर पली-बढ़ी हूं और रितेश शहर और गांव दोनों में रहे हैं..मैं इसे लेकर उनसे अकसर ईष्र्या करती हूं और तब मैंने सोचा कि मैं भी जितना संभव हो सके अपने बच्चों को प्रकृति व पशु-पक्षियों के करीब रखना पसंद करूंगी।
लॉकडाउन को लागू हुए तीन महीने बीत चुके हैं और तब से हम मुंबई से दूर अपने गांव में रह रहे हैं..अब जब लॉकडाउन हटा दिए गए है, तो ऐसे में हमें अपने फार्म में जाने का मौका मिल गया। हमारे बच्चों को एक नया क्लासरूम मिला, वे पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ते-लिखते रहते हैं और उन्हें ऐसा करते देख हमें काफी संतुष्टि का अनुभव होता है..मैं अपने परिवेश के प्रति पहले से ज्यादा जागरूक, जानवरों के प्रति पहले से ज्यादा दयालु हूं..जैसा कि किसी ने ठीक ही कहा है कि हमें अपने पूर्वजों से पृथ्वी विरासत में नहीं मिली है, हम इसे अपने बच्चों से उधार लेते हैं।
दो बार रचाई थी शादी
रितेश और जेनेलिया दोनों ने फरवरी साल 2012 में शादी की थी। हालांकि अब लॉकडाउन में फैंस के बीच इनकी शादी की तस्वीरें खूब छाई हुई हैं। इस स्टार वेडिंग में काफी सारे बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। शादी में अक्षय कुमार ने भी शिरकत की थी। अक्षय कुमार रितेश के काफी अच्छे दोस्त भी हैं। इसके साथ ही शाहिद कपूर भी रितेश और जेनेलिया की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे और बधाईयां दी थी। साल 2003 में दोनों कलाकारों ने साथ में बॉलीवुड डेब्यू किया था। दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। शादी और बच्चों के जन्म के बाद भी रितेश और जेनेलिया अपनी प्यार भरी बॉन्डिंग और रोमांटिक कैमिस्ट्री को लेकर खूब चर्चाओं में रहते हैं।