शादी के बाद हुई थी जगजीत से मुलाकातचित्रा की जगजीत सिंह से मुलाकात शादी के बाद हुई थी। चित्रा ब्रिटानिया बिस्किट में
काम करने वाले एक बड़े अधिकारी देबू प्रसाद दत्ता की वाइफ थी। दोनों के एक बेटी भी थी। वहीं देबू को भी संगीत में काफी दिलचस्पी थी।
यूं हुई थी जगजीत और चित्रा की मुलाकात एक दिन चित्रा के घर पर रिकॉर्डिंग रखी गई थी। दरअसल चित्रा के घर पर एक स्टूडियो था और वहां अक्सर रिकॉर्डिंग होती रहती थी। महिंदरजीत सिंह को नए सिंगर्स का एलबम निकालना था इसलिए उन्होंने चित्रा के घर का स्टूडियो बुक किया था। वहीं उस रिकॉर्डिंग में चित्रा सिंगर भी थी और होस्ट भी थी। इस रिकॉर्डिंग के लिए जगजीत सिंह भी चित्रा के घर पर पहुंचे थे। जब घर की डोरबैल बजी तो चित्रा दरवाजा खोलने गए। जब चित्रा दरवाजा खोला तो देखा कि एक आदमी दरवाजे के किनारे सिर टिकाए ऊंघ रहा है। चित्रा कुछ पूछती इससे पहले ही महिंदरजीत सिंह की आवाज आई- ‘अरे लल्लू तुम हो.. भीतर आ जाओ’। इस तरह से चित्रा और जगजीत की पहली मुलाकात हुई थी।
जगजीत के साथ गाने से मना कर दिया था चित्रा ने जब जगजीत सिंह की रिकॉर्डिंग का नंबर आया तो महिंदरजीत सिंह ने कहा पहले जगजीत सिंगल गाएगा और फिर चित्रा के साथ डुएट। इस पर चित्रा ने कहा ‘मैं नहीं गाऊंगी। मेरी पतली और हाई पिच वाली आवाज है, जबकि इसकी भारी बास साउंड।’ वहीं जगजीत ने चित्रा से कहा आपको गाने की जरूरत ही क्यों है। उस दिन जगजीत ने अकेले ही गाना रिकॉर्ड किया।
यूं हुई जगजीत से इम्प्रेस एक बार जगजीत और चित्रा एक ही स्टूडियो में रिकॉर्डिंग कर रहे थे। लौटते समय चित्रा ने जगजीत को अपनी गाड़ी से लिफ्ट आॅफर की। जब रास्ते में चित्रा का घर आया तो उन्होंने जगजीत को चाय पर बुला लिया। जब चित्रा किचन में चाय बना रही थी इस दौरान जगजीत सिंह एक गजल गाते हैं। जब चित्रा ने उनसे ग़ज़ल के बारे में पूछा तो जगजीत का जवाब था- ‘मेरी है’। यही वो मौका था जब चित्रा पहली बार जगजीत से इम्प्रेस हुई थी।
चित्रा के पति से मांगी शादी की इजाजत जगजीत और चित्रा की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा। वहीं चित्रा की देबू से दूरियां भी बढ़ने लगी थी। इसके बाद चित्रा और देबू ने रजामंदी से तलाक ले लिया और देबू ने दूसरी शादी कर ली। अब चित्रा और जगजीत की शादी का रास्ता भी साफ हो गया था। चित्रा से शादी करने से पहले जगजीत देबू के पास गए और उनसे शादी की अनुमति मांगी। देबू से शादी की इजाजत लेकर जगजीत से चित्रा से शादी कर ली।