करण जौहर आगे कहते हैं कि ‘मैं आपको एक मां के रूप में और शाहरुख को एक पिता के रूप में जानता हूं और हम एक परिवार के तौर पर ही हैं। मैं आपके बच्चों का गॉड पैरेंट भी हूं। ये सब बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन गौरी मैंने आपको इस दौरान काफी स्ट्ऱॉन्ग देखा। आपका क्या कहना है ऐसे मुश्किल सिचुएशन को संभालने को लेकर जब परिवार पर मुसीबत आती है?’।
क्या Karan Johar हैं Sushant Singh Rajput की मौत के जिम्मेदार?
करण जौहर के इस सवाल का जवाब देते हुए गौरी खान ने कहा कि ‘हां एक परिवार के तौर पर हम सभी उस मुश्किल समय से गुजरे। एक मां और एक पैरेंट होने के नाते जो हम पर बीता उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता, लेकिन आज हम एक अच्छे स्पेस में हैं। सब हमें प्यार कर रहे हैं। हमारे दोस्त और जिन लोगों को हम जानते भी नहीं हैं। उन्होंने भी हमारा साथ दिया। इतने प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं ब्लेस्ड हूं’।
गौरी खान आगे कहती हैं कि ‘इस दौरान जिन्होंने हमारी मदद की मैं उनकी हमेशा शुक्रगुजार हूं’। बता दें कि शाहरुख और गौरी खान के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़े बेटे आर्यन, बेटी सुहाना और सबसे छोटे बेटे अबराम खान हैं। आर्यन एक फिल्ममेकर बनन चाते हैं। साथ ही सुहाना जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। वो जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आने वाली हैं।