दरअसल, शादी के वक्त शाहरुख खान बड़ा नाम नहीं थे। वह स्ट्रगल कर रहे थे। शादी के दौरान वह ‘दिल आशना है’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म की निर्माता व निर्देशक हेमा मालिनी थीं। शादी से पहले वह मुंबई के एक बैचलर फ्लैट में रहते थे और शादी के बाद वह गौरी को उसी फ्लैट में रखने वाले थे। लेकिन उनके दोस्त व निर्देशक अजीज मिर्जा ने आखिरी वक्त में दोनों के लिए एक होटल का रूम दो दिन के लिए बुक करा लिया था। इस दौरान शाहरुख को याद आया कि उन्हें हेमा मालिनी को ये बता देना चाहिए कि वह मुंबई आ चुके हैं। जब उन्होंने हेमा को इस बारे में बताया तो उन्होंने उन्हें तुरंत शूटिंग वाली लोकेशन पर आने को कह दिया।
ये भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर ने करीना कपूर की तारीफों के बांधे पुल, बोलीं- खुश हूं कि वो मेरी बहू हैं ऐसे में शाहरुख खान गौरी को अपने साथ सूट पर ले गए ताकि वह उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से करा पाएं। लेकिन उस दिन हेमा वहां मौजूद नहीं थीं। दोनों ने उनका काफी देर तक इंतजार किया। उसके बाद शाहरुख ने गौरी को मेकअप रूम में बिठाकर खुद शूट करने चले गए। उस वक्त रात के 11 बज रहे थे। गौरी ने शादी की हेवी साड़ी और जूलरी पहनी हुई थी और वह उसी हालत में मेकअप रूम में लोहे की कुर्सी पर सो गई थीं। रात के 2 बजे शाहरुख आए और गौरी की हालत देख वह काफी इमोशनल हो गए।
ये भी पढ़ें: शादी के सवाल पर आमिर खान के भाई फैसल ने कहा- मेरे पास इतने पैसे ही नहीं कि पत्नी या गर्लफ्रेंड रख सकूं इस बारे में शाहरुख खान ने कहा था, ‘मुझे उस दिन मेरे फैसले पर रोना आया था। वो गौरी की सुहागरात थी जो एक घटिया से मच्छर से भरे कमरे में इंतजार करते हुए कटी थी। मैंने गौरी को उठाया और उनसे कुछ नहीं कहा। उन्होंने भी मुझसे कुछ नहीं पूछा। इसके बाद हम चुपचाप टैक्सी कर होटल वापस आ गए थे। मेरे लिए वह स्ट्रगल के दिन थे लेकिन उस रात ने मेरी लाइफ में बहुत बड़ा रोल प्ले किया।’