scriptहीरों से नहीं इस खास चीज से शाहरुख ने बनवाई है ‘मन्नत’ की नेम प्लेट, गौरी ने बताई सच्चाई | gauri khan denies the news of diamond studded name plate mannat fans | Patrika News
बॉलीवुड

हीरों से नहीं इस खास चीज से शाहरुख ने बनवाई है ‘मन्नत’ की नेम प्लेट, गौरी ने बताई सच्चाई

हाल में खबर सामने आई थी कि शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ ( mannat ) की नेम प्लेट को डायमंड से बनवाया है। सोशल मीडिया पर लगातार यह खबर वायरल हो रही थीं।

Nov 22, 2022 / 06:39 pm

Riya Jain

screenshot_2022-11-22_183214.jpg

बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान ( shahrukh khan ) एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ ( pathaan ) को लेकर चर्चाओं में हैं। लेकिन इसी बीच उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई थी। आज बेहिसाब शोहरत हासिल कर चुके स्टार ने हाल में अपने ‘मन्नत’ ( mannat ) घर के नेम प्लेट को डायमंड से बनवाया है। सोशल मीडिया पर लगातार यह खबर वायरल हो रही थीं। लेकिन हाल ही शाहरुख की पत्नी गौरी खान ( gauri khan ) ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।

screenshot_2022-11-22_183251.jpg

हाल ही गौरी ने लेटेस्ट फोटो शेयर की जिसमें उन्हें रिप्ड जींस के साथ व्हाइट टॉप और ब्लेजर पहन रखा है। गौरी कैप्शन में लिखती हैं, ‘आपके घर का मुख्य द्वार आपके परिवार और दोस्तों के लिए एंट्री पॉइंट है। इसलिए नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करती है…हमने कांच के क्रिस्टल के साथ एक ट्रांसपेरेंट मटेरियल को चुना जो एक सकारात्मक और शांत वातावरण का संचालन करता है’।

 

shahrukhkhan41593060419.jpg

गौरी के इस पोस्ट के बाद से यह साफ हो गया है कि नेम प्लेट हीरों की नहीं है। इसपर भी लोगों के लगातार कमेंट्स सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने गौरी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,’लोगों को रिप्लाई देने का क्या सैसी तरीका है’। अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी लीड किरदार में दिखाई देंगी। यह फिल्म अगले साल बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हीरों से नहीं इस खास चीज से शाहरुख ने बनवाई है ‘मन्नत’ की नेम प्लेट, गौरी ने बताई सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो