कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को बेहद ही बेहतरीन तरीके से फिल्माया और दिखाया गया है, तो वहीं कुछ लोगों फिल्म के अगेंस्ट नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) भी हैं. गौहर खान ने फिल्म का नाम ना लेते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि ‘अगर आपको प्रोपागैंडा नहीं दिखा रहा तो आपकी आत्मा बिल्कुल अंधी, बहरी और गूंगी है’, जिसके बाद वो यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. यूजर्स उनको रिप्लाई कर खरी खोटी सुना रहे हैं.
यह भी पढ़ें
‘कनाडा की नागरिकता छोड़ी या नहीं?’, जब इस एक्टर ने Akshay Kumar की सिटीजनशिप पर कसा तीखा तंज
यूजर्स गौहर खान को ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि ‘तुम मूर्ख, अंधी और बहरी हो. इतना कुछ देखने के बाद भी तुम्हें यह प्रोपागैंडा लगता है.’ वहीं कुछ यूजर लिख रहे हैं कि ‘ये भी प्रोपागैंडा है, जिनके लिए हमारे सैनिकों शहीद हो रहे हैं. वहीं के लोग यह बोल रहे हैं.’ ऐसे कई सारे ट्वीट्स की भरमार गौहर खान के इस ट्वीट पर देखने को मिल रहे हैं. गौहर खान पर लोग खूब भड़क रहे हैं. वहीं अगर देखा जाए तो इस फिल्म की तारीफ करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी भी पीछे नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म को बेहतरीन फिल्म बताते हुए कहा कि ‘इस फिल्म से सच्चाई बाहर आई है. ऐसी फिल्मों को लोगों को सपोर्ट करना चाहिए’. बता दें कि 12 करोड़ के कम बजट में बनी इस फिल्म ने 6 दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म में अनुपम खेर, भाषा सुम्बली, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन रावल, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, चिन्मय मंडलेकर, प्रकाश बेलावडी और अतुल श्रीवास्तव जैसे की दिग्गज कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय कर लोगों का दि जीत लिया है.