बॉलीवुड

गौहर खान ने कहा बड़े निर्माता ने मांगी कुंडली, मुझसे बोला कि 35 में मर जाओगी

गौहर खान ने बताया है कि कैसे उन्हें काम देने के दौरान एक निर्माता ने कुंडली मांगी थी। गौहर खान ने यह भी बताया कि कैसे निर्माता ने यह भी कहा था कि गौहर खान का 35 साल की उम्र में निधन हो जाएगा।

Nov 03, 2021 / 08:41 pm

Sneha Patsariya

बिग बॅास फेम गौहर खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। गौहर खान ने बिग बॅास के बाद अपनी लोकप्रिया में इजाफा किया है। गौहर खान की गिनती नामी एक्ट्रेसेस के बीच की जाती है। हाल ही में गौहर खान को कृति खरबंदा और विक्रांत मैसी के साथ 14 फेरे में देखा गया था। एक इंटरव्यू में गौहर खान ने बताया है कि कैसे उन्हें काम देने के दौरान एक निर्माता ने कुंडली मांगी थी। गौहर खान ने यह भी बताया कि कैसे निर्माता ने यह भी कहा था कि गौहर खान का 35 साल की उम्र में निधन हो जाएगा। गौहर खान ने बोला कि करियर की शुरुआत में उनसे यह बोला गया था।
यह भी देखें- जब अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ते पर बोलीं थीं रेखा, ‘मैं क्यों इंकार करूं कि मुझे उनसे प्यार नहीं है?’

एक इंटरव्यू में गौहर खान ने बताया कि हां यह सच है। एक निर्माता ने मुझसे मेरी कुंडली मांगी थी। यह मेरे साथ किसी भी फिल्म में काम करने से पहले हुआ है। यह मेरे झलक दिखला जा से पहले की बात है। निर्माता ने मेरी कुंडली किसी फिल्म में लांच करने के लिए मांगी थी। वह मुझे लांच करने वाले थे।
यह भी देखें- अपने 56वें जन्मदिन पर शाहरुख खान ने तोड़ी 20 साल पुरानी परंपरा!

गौहर खान ने आगे कहा कि यह वो निर्माता है जो कि फिल्म दुनिया का बड़ा नाम है। उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। वह निर्माण कंपनी के लीड रहे हैं। गौहर खान ने आगे कहा कि मेरी जन्म तारीख, जन्मस्थान की जानकारी मांगी थी। 15 दिन बाद मुझे बुलाया गया। मुझसे उन्होंने बैठने को कहा और बोला कि तुम फिल्में मत करो। कोई बिजनेस कर लो। तुम 30-35 साल की उम्र में मर जाओगी। निर्माता ने भी मुझसे यहां तक कहां कि मुझे कोई अजीब बीमारी होगी मैं भी अपने 30 में आकर मर जाऊंगी। आपको बता दें कि गौहर खान फिल्मों के साथ बिग बॅास 14 में भी पिछले साल स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आयी थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गौहर खान ने कहा बड़े निर्माता ने मांगी कुंडली, मुझसे बोला कि 35 में मर जाओगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.