
एक फोटो में आलिया साड़ी पहने मांथे पर लाल बिंदी लगाए नजर आ रही हैं तो दूसरी तस्वीर में ब्लैक एंड वाइट पिक्चर में आलिया बीच की मांग निकाले दो चोटी, हाथ में चूड़ी और मोटा काजल लगाए हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म में आलिया माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं।

गंगूबाई काठियावाड़ एक ऐसी महिला की कहानी है जिसे उसका पति महज 500 रुपए में एक वैशालय में बेच देता है। दरअसल, गंगूबाई महज 16 साल की उम्र में अपने प्रेमी के साथ भागकर मुंबई आ जाती हैं जो उसके पिता का अकाउंटेट होता है। दोनों यही से अपने नए जीवन की शुरुआत करने चाहते हैं। गंगूबाई अपने नए जीवन के सपने देखने ही लगती है कि उसका पति उन्हें एक कोठे पर महज 500 रुपए में बेच जाता है। इस फिल्म के जरिए बताया जाएगा कि गंगूबाई ने अपने जीवन में किस तरह संघर्ष किया और उनके जीवन में किस बदलाव आया कि वे एक माफिया क्वीन बन गई।