लम्बे वक्त के इंतजार के बाद आखिरकार संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट मेन लीड में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। आलिया फिल्मों में दमदार किरदार निभाती हैं, लेकिन पहली बार वो डॉन के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर काफी वक्त से अटकले चल रही थीं।
अब आखिरकार फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। खुद फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इसकी जानकारी दी है। ये फिल्म पिछले काफी वक्त से चर्चा का विषय थी। बता दें कि पिछले साल नवंबर में फिल्म की रिलीज डेट 18 फरवरी 2022 तय की गई थी, हालांकि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इसकी रिलीज डेट डाल दी गई।
बात करें आलिया भट्ट की तो इस साल वो अपने फैंस के लिए एक के बाद फिल्में लेकर आने वाली हैं। उनकी कई फिल्में कतार में लगी हुई हैं जो रिलीज का इंतजार कर रही है, लेकिन कोविड कारणों के चलते अभी उनकी रिलीज में कितनी देरी है इसको लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने फिल्म आरआरआर का प्रमोशन किया है जो जनवरी में रिलीज होने वाली थी।
यह भी पढ़ेंः बिना किसी स्क्रिप्ट के ही सुभाष घई को बनानी पड़ी थी राम-लखन, थी इतनी बड़ी मजबूरी अब देखना ये है कि संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी दर्शकों को पसंद आती है या नहीं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज हो चुका है, हालांकि लोगों से ट्रेलर को लेकर बहुतत पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है। बात करें संजय लीला भंसाली की तो उनके डायरेक्शन में बनी लगभग हर फिल्म स्क्रीन पर सुपरहिट साबित हुई।