मनीष वात्सल्य ने एक इंटरव्यू(interview by Manish Vatsalya) के दौरान बताया है कि ‘मैं गैंगस्टर को लेकर रिसर्च कर रहा हूं। इस सीरीज के जरिए विकास दुबे की वो दुनिया को दिखया जाएगा जिसमें हत्या लूट फिरौती के सिवा कुछ नही था। अपनी इस नई वेब सीरीज को लेकर मनीष वात्सल्य ने बताया है- विकास दुबे मानव अस्तित्व का सबसे बड़ा उदाहरण है. उसकी कुछ ऐसी खामियां देखने को मिली हैं जिनसे मैं आकर्षित हुआ हूं। इन्हीं खामियों के बलबूते हम समाज को कुछ ऐसी सीख और संदेश दे सकते हैं जो वक्त की मांग है.
सीरीज को लेकर विकास दुबे पर काफी रिसर्च किया जा रहा है। इसके साथ ही इस हत्यारे से जुड़े लोगों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है इसके अलावा उसके नॉन क्लासिफाइड रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।
क्या होगी स्टार कास्ट?
विकास दुबे कि काफी बड़ी सीरीज बनने जा रही है, ऐसे में इस प्रोजेक्ट के साथ काम करने वाले कलाकारों के बारे में जानने के लिए लोग उत्साहित है लेकिन अभी डायेक्टर ने इस बारें में की चुनाव नही किया है। मनीष ने आश्वासन दिया है कि वह सीरीजके लिए उन मंझे हुए कलाकारों का चुनाव करेंगे जो अपनी फील्ड में माहिर माने जाते हैं।
हनक की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जा सकती है।लेकिन क्योंकि कोरोना का दौर जारी है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच शूटिंग करना अपने आप में बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। हनक को अदित्य कश्यप और अवधेश तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं इसकी कहानी Mridul Kapil और सुबोध पांडे ने लिखी है।