बॉलीवुड

एक साथ रिलीज हुई थी ऑइकॅानिक फिल्में ‘लगान’ और ‘गदर’,आमिर के छूटे थे पसीने! जानें किसने मारी थी बाजी

15 जून, 2001 ‘गदर’ ( gadar: ek prem katha ) रिलीज हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, इसी दिन एक और बड़ी फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। वो है आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ ( lagaan )।

Feb 17, 2023 / 02:38 pm

Riya Jain

बॅालीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने इतिहास रच दिया है। उन्हीं में से एक थी सनी देओल ( sunny deol ) की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ( gadar: ek prem katha )। इसमें सनी के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल ( ameesha patel ) लीड किरदार में थीं। अब इस मूवी का सीक्वल बनने जा रहा है ‘गदर 2’ ( gadar 2 )। एक बार फिर इसमें सनी और अमीषा एक साथ नजर आएंगे। बता दें 15 जून, 2001 ‘गदर’ ( gadar: ek prem katha ) रिलीज हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, इसी दिन एक और बड़ी फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। वो है आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ ( lagaan )। आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘लगान’ स्पोर्ट ड्रामा थी। इस फिल्म को ऑस्कर तक के लिए नॅामिनेट किया गया था। लेकिन अब सवाल है दोनों में से किस फिल्म ने उस दौरान बाजी मारी थी। आइए जानते हैं डीटेल्स।

यह भी पढ़ें

‘द नाइट मैनेजर’ रिव्यू: सस्पेंस से भरपूर है अनिल कपूर और आदित्य रॅाय कपूर की थ्रिलर सीरीज, यहां देख सकते हैं सीरीज

बॅाक्स ऑफिस पर बनाया रिकॅार्ड
यह दोनों ही फिल्में 2001 में सुपरहिट साबित हुई थीं। दोनों को ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। ‘गदर’ 19 करोड़ के और ‘लगान’ 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। दोनों ही फिल्में बेमिसाल थीं, लेकिन एक मामले में ‘लगान’ सनी की फिल्म ‘गदर’ से पिछड़ गई थी। वह है बॅाक्स ऑफिस कलेक्शन। साल 1994 में आई ‘हम आपके हैं कौन’ के बाद अनिल शर्मा की इस फिल्म ने हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का रिकॉर्ड बनाया। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लगान’ का कुल कलेक्शन जहां अनुमानित 65.97 करोड़ रहा। वहीं, ‘गदर’ का कलेक्शन 133 करोड़ रहा। यह उस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई।

यह भी पढ़ें

45 साल बाद छलका जीनत अमान का दर्द, बोली- ‘मुझपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लेकिन…’

ergg.jpg
अवॅार्ड के मामले में आगे रही ‘लगान’

वहीं आमिर खान की फिल्म अवॉर्ड के मामले में गदर से आगे रही। लगान को 49वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में आठ श्रेणी में अवॉर्ड मिले। इसके अलावा ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ की कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड में भी नॉमिनेट किया गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक साथ रिलीज हुई थी ऑइकॅानिक फिल्में ‘लगान’ और ‘गदर’,आमिर के छूटे थे पसीने! जानें किसने मारी थी बाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.