19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gadar 2: ‘जीते’ के किरदार के लिए उत्कर्ष शर्मा को सीखनी पड़ी उर्दू, सेट पर ही लगती थी स्पेशल क्लास, जानिए कब होगी रिलीज फिल्म

Gadar 2: फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ-साथ अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में है। उत्कर्ष वही हैं, जिन्होंने 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था।

2 min read
Google source verification
Gadar 2 Utkarsh Sharma had to learn a lot for character of Jeete

सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा

Gadar 2: साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का दूसरा पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों रिलीज होने वाला है। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' काफी लंबे इंतजार के बाद रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले इसके स्टारकास्ट प्रमोशन करने में लगे हुए हैं।

गदर 2 की शूटिंग लखनऊ में की गई है
फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ-साथ अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में है। उत्कर्ष वही हैं, जिन्होंने 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था। गदर के पहले सीजन के 22 साल बाद 'गदर 2' रिलीज होने जा रही है। हर कोई ये जनना चाहता है कि 'गदर 2' के बनाने और इसे रिलीज करने में इतना वक्त क्यों लगा। बता दें, गदर 2 की शूटिंग लखनऊ में की गई है।

सनी देओल और अमीषा के साथ उत्कर्ष के की भी चर्चे जोरों पर हो रही है। इस बीच अभिनेता उत्कर्ष ने खुलासा किया की अपने किरदार को अच्छे से निभाने के लिए उन्होंने उन्होंने उर्दू सीखी है। उत्कर्ष को एक महीने तक उर्दू सीखनी पड़ी।

उत्कर्ष शौकत मिर्जा से सीखते थे उर्दू
निर्माताओं ने शूटिंग प्रक्रिया के दौरान अनुभवी और प्रसिद्ध उर्दू शिक्षक-अभिनेता ‘शौकत मिर्जा’ को सेट पर इसी काम के लिए रखा था। ब्रेक के दौरान उत्कर्ष मिर्जा के साथ बैठते थे और उर्दू डायलॉग्स और उनका सही उच्चारण सीखते थे।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते रिलीज हुए 7 फिल्मों के टीजर और ट्रेलर, जानिए कौन कब होगी पिक्चर रिलीज

उत्कर्ष शर्मा ने बताया, “फिल्म के बैकड्रॉप को ध्यान में रखते हुए, मेरे किरदार की भाषा पंजाबी है। लेकिन उसे उर्दू में भी बात करनी होगी, जो गलत नहीं हो सकती थी। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं भाषा और उसकी बोली को पूरी ईमानदारी के साथ सीखूं और मुझे उम्मीद है कि यह स्क्रीन पर भी सामने आएगा। मैं दर्शकों के फिल्म देखने और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।”

अनिल शर्मा ने ही किया है गदर 2 का निर्देशन
गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने ही किया है, जिन्होंने साल 2001 में रिलीज हुए इसके पहले पार्ट का किया था। इस फिल्म में सनी, अमीषा और उत्कर्ष जैसे मुख्य कलाकार अपने-अपने किरदारों में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।