बॉलीवुड

इस बार फिल्म में नहीं देखेंगे ये 4 सितारे, ‘गदर 2’ की स्टारकास्ट में किए गए बदलाव

2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ (Gadar) को भला कौन भूल सकता है। आद भी ये लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। जब से फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा हुई है, तब से हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है, लेकिन अफसोस इस बार आपको फिल्म में पुरानी फिल्म कास्ट के 4 एक्टर नहीं देखने को मिलेंगे।

Jan 28, 2023 / 02:48 pm

Shweta Bajpai

gadar

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। हाल ही में गदर के दूसरे पार्ट ‘गदर 2’ को लेकर जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद फैंस खुशी से झूम उठे। फिल्म को बड़ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं, लेकिन आपको ये जानकर झटका लग सकता है कि इस बार आपको फिल्म में कुछ पुराने चेहरे नजर नहीं आएंगे।
22 साल बाद फिर तारा सिंह अपनी लेडी लव सकीना के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, ‘गदर 2’ (Gadar 2: The Katha Continues) के साथ, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसे देख हर कोई खुश है और फिल्म के पर्दे पर उतरने का इंतजार कर रहा है।

ये तो तय है कि मूवी में सनी देओल का वही एक्शन और दमदार अंदाज देखने को मिलने वाला है, लेकिन खबर है कि इस बार फिल्म की स्टारकास्ट में बदलाव किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

रणबीर की ‘एनिमल’ से भिड़ेगी सनी देओल की ‘गदर 2’!

https://twitter.com/hashtag/20YearsOfGadar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिल्म में कई नए किरदार की एंट्री होगी तो वहीं कुछ पुराने किरादार फिल्म से गायब दिखेंगे तो चलिए बताते हैं इस बार कौन कौन से किरदार फिल्म से दिखेंगे नदारद।
दरमियान सिंह-

‘दरमियान सिंह’ अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको ये नाम भलिभांति याद होगा। इनकी कॉमेडी ने लोगों को फिल्म में खूब हंसाया था। इनका असली नाम विवेक शौक है। हालांकि फिल्म के दूसरे पार्ट में हम इन्हें नहीं देख सकेंगे। दरअसल में 10 जनवरी, 2011 को हार्ट अटैक से इनका निधन हो गया था।
https://twitter.com/FilmHistoryPic/status/1139588540331962373?ref_src=twsrc%5Etfw
सकीना अली के अब्बू –

फिल्म में भला सकीना अली के अब्बू को कोई कैसे भूल सकता है। फिल्म में सकीना अली के अब्बू का किरदार अमरीष पुरी ने निभाया था। उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी थी। ब्लड कैंसर के चलते 12 जनवरी, 2005 को इनका 72 साल की उम्र में इंतकाल हो गया था, जिसके चलते अब ये फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
https://twitter.com/shut_up_sahil/status/1530104572429348864?ref_src=twsrc%5Etfw
ओम पुरी-
ओम पुरी भले ही फिल्म में न दिखे हों, लेकिन इन्होंने अपनी आवाज से फिल्म में अहम भागीदारी निभाई थी। वह भी अब हमारे बीच नहीं। 6 जनवरी, 2017 में इनका भी निधन हो गया था।
https://twitter.com/iAquifAli/status/1555196065455939584?ref_src=twsrc%5Etfw
मिथलेश चतुर्वेदी-

मिथलेश चतुर्वेदी का किरदार फिल्म में भले ही छोटा हो, लेकिन इनका किरदार भी अहम था। इन्होंने फिल्म में न्यूजपेपर एडिटर का रोल निभाया था इन्होंने भी अगस्त, 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे, जिसके चलते ये दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें

‘गदर 2’ से पहले में री-रिलीज की जाएगी ‘गदर एक प्रेम कथा’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस बार फिल्म में नहीं देखेंगे ये 4 सितारे, ‘गदर 2’ की स्टारकास्ट में किए गए बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.