बॉलीवुड

हिंदी सिनेमा में गदर 2 ने आज बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सनी देओल ने बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे!

Gadar 2 Box Office Collection Week 4: अमीषा पटेल और सनी देओल के लीड रोल वाली ‘गदर 2’ ने शुक्रवार को 1 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने आज एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

Sep 08, 2023 / 07:56 pm

Adarsh Shivam

गदर 2 की कुल कमाई 511 करोड़ रुपए हो गई है

Gadar 2 Box Office Collection Week 4: सनी देओल की फिल्म गदर 2 दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने की दहलीज पर खड़ी है। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई की है। रिलीज के लगभग एक महीने बाद फिल्म ने 510 करोड़ रुपये की कमाई की है।
जानिए तरण आदर्श की भविष्यवाणी
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो बाहुबली 2 हिंदी से गदर 2 की कमाई कम है। लेकिन बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भविष्यवाणी की है यह फिल्म आज यानी शुक्रवार को दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी। तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “गदर अगले मील के पत्थर के करीब है। आज ‘बाहुबली 2 हिंदी’ से ज्यादा ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी।”
बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की टक्कर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 से हुई। जहां OMG 2 सम्मानजनक बिजनेस करने में कामयाब रही, वहीं गदर 2 पहले ही बॉलीवुड में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म ने सबसे तेज 450 करोड़ रुपए कमाए हैं। दूसरे सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई की और साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा कारोबार भी किया।
यह भी पढ़ें

Bigg Boss 17 से कटा सलमान खान का पता, शो होस्ट करने के लिए मेकर्स ढूंढ रहे हैं नया चेहरा



शाहरुख खान की ‘पठान’ और प्रभास की ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के हिंदी संस्करण के बाद गदर 2 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। गदर 2 साल 2001 में रिलीज हुई गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है। गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा और सकीना की भूमिकाएं दुबारा निभाई है। गदर 2 में निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हिंदी सिनेमा में गदर 2 ने आज बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सनी देओल ने बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.