मंडे 2 अक्टूबर यानी 53वें दिन Sacnilk जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों का हिसाब-किताब रखती है उसके गदर 2 के अर्ली ट्रेड के मुताबिक सोमवार को रिलीज के 53वें दिन सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 10 लाख का तूफानी कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 526.05 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म गदर 2 को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टैग मिल चुका है। हालांकि ये बात और है कि फिल्म जल्द ही अब सिनेमाघरों से हटने वाली है।