‘गदर 2’ की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छी रही थी। वहीं, जैसे ही शाहरुख खान-नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई तो फिल्म की कमाई में अचानक गिरावट देखी गई। लेकिन अब एक बार फिर से ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस के ट्रैक पर लौट चुकी है और जवान को रोजाना टक्कर दे रही है। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 46वें दिन यानी सातवें सोमवार को 51 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।
इसी के साथ ‘गदर 2’ की 46दिनों की कुल कमाई अब 523.99 करोड़ रुपए हो गई है।
46वें दिन सोमवार के बाद ‘गदर 2’ की वर्ल्डवाइड कमाई में बढ़ोतरी हुई है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने टोटल 686 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। ओवरसीज ‘गदर 2’ ने 65.54 करोड़ की कमाई कर ली है।