सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की फिल्म अपने रिलीज के 27वें दिन 2.40 करोड़ रुपए का बिजनेस की है। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 508.57 करोड़ हो गया है। वीकडेज की वजह से ‘गदर 2’की रफ्तार कम पड़ गई है। एक महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ने अब तक किसी दिन इतनी कम कमाई नहीं की है।
मार्केट में इतना भौकाल बनाने के बाद भी बाहुबली से पीछे है जवान, फिर क्यों बनाया जा रहा ऐसा माहौल?
‘गदर 2’ को मिला दर्शकों से भरपूर प्यारगदर 2 की रिलीज के बाद से फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा। फिल्म पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया और फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट बना दिया है। काफी समय बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार रही। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए के करीब का कलेकिशन कर लिया है। फिल्म की कामयाबी सनी देओल को एक बार फिर लाइमलाइट में ले आई है।