धर्मेंद्र 87 साल के हो चुके हैं। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि धर्मेंद्र और सनी देओल करीब 20 दिन अमेरिका में रहेंगे। ‘धरम जी अभी 87 साल के हो चुके हैं और उनको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें काफी ज्यादा हैं इसलिए इलाज के लिए उन्हें सनी ने अमेरिका ले जाने का फैसला किया। वे 15 से 20 दिनों तक या जब तक इलाज चलेगा, अमेरिका में रहेंगे। चिंता करने की कोई बात नहीं है।’
रॉकी और रानी’ में शबाना आजमी के साथ धर्मेंद्र का किस सीन हुआ था वायरल (Gadar 2 Actor Sunny Deol)
धर्मेंद्र को हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। वह शाहिद कपूर और कृति सेनन की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगे।अभी इसका नाम तय नहीं है। यह फिल्म इस साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी।