scriptधर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत! इलाज कराने पापा संग US पहुंचे बेटे सनी देओल, गदर 2 का रोका प्रमोशन | Gadar 2 actor sunny deol father Dharmendra health deteriorated he reac | Patrika News
बॉलीवुड

धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत! इलाज कराने पापा संग US पहुंचे बेटे सनी देओल, गदर 2 का रोका प्रमोशन

Sunny Deol’s Father Dharmendra: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इन दिनों शाहरुख खान की ‘जवान ‘को पूरी तरह से टक्कर दे रही है और अच्छा कलेक्शन कर रही है।

Sep 16, 2023 / 05:02 pm

Priyanka Dagar

Gadar 2 actor sunny deol father Dharmendra health deteriorated he reached US with father for treatment
Dharmendra Health Issue: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए पूरा 1 महीना हो चुका है ऐसे में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म की सक्सेस को एंजॉय करने के साथ ही सनी देओल (Sunny Deol) फिल्म का प्रमोशन करने से नहीं चूक रहे हैं। इसी बीच सनी देओल के पिता बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र (Dharmendra) की हालत ठीक नहीं बताई जा रही हैं, उन्हें इलाज के लिए अमेरिका लेकर जाना पड़ा है।
20 दिन रहेंगे अमेरिका रहेंगे सनी और धर्मेंद्र (Sunny Deol and Dharmendra in America)
धर्मेंद्र 87 साल के हो चुके हैं। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि धर्मेंद्र और सनी देओल करीब 20 दिन अमेरिका में रहेंगे। ‘धरम जी अभी 87 साल के हो चुके हैं और उनको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें काफी ज्यादा हैं इसलिए इलाज के लिए उन्हें सनी ने अमेरिका ले जाने का फैसला किया। वे 15 से 20 दिनों तक या जब तक इलाज चलेगा, अमेरिका में रहेंगे। चिंता करने की कोई बात नहीं है।’
photo1694444573.jpeg

रॉकी और रानी’ में शबाना आजमी के साथ धर्मेंद्र का किस सीन हुआ था वायरल (Gadar 2 Actor Sunny Deol)
धर्मेंद्र को हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। वह शाहिद कपूर और कृति सेनन की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगे।अभी इसका नाम तय नहीं है। यह फिल्म इस साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत! इलाज कराने पापा संग US पहुंचे बेटे सनी देओल, गदर 2 का रोका प्रमोशन

ट्रेंडिंग वीडियो