पांच फोन क्यों रखते हैं ओरी
अपने साथ पांच मोबाइल रखने को लेकर ओरी से बातचीत पर उन्होंने कहा, “मैं एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हूं। मेरे पांच मैनेजर हैं।हर मोबाइल का एक अलग उद्देश्य होता है। एक फोन तो बस लोगों से बचने के लिए है। मेरे पास एक फोन है जिसका नंबर मैं बाहर रहने पर लोगों दे देता हूं। ग्राफिक डिजाइनर और सेल्समैन भी रहे हैं ओरी
ओरी ने कहा, ”जब मैं मशहूर हुआ तो उसके पहले मैंने खुद से वादा किया कि मैं कभी कोई गैरकानूनी काम नहीं करूंगा।” इसके बाद ओरी ने अपने जीवन में किए गए कामों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ”मैं एक ग्राफिक डिजाइनर रहा हूं, मैंने पहले भी अकाउंट्स का काम किया है। मैंने पैलेडियम में एक स्टोर में काम किया। संभवतः मेरी ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें मैं लोगों को जूते दिखा रहा हूं और उनके पैर माप रहा हूं।”