वैसे यह पहली बार नहीं हैं बॉलीवड के कई सितारे भी अपनी शादी को सीक्रेट रख चुके हैं। दिव्या भारती महज 16 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली बॉलीवुड की ‘गुड़िया’ दिव्या भारती किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने साल 1990 में तेलुगु फिल्म ‘बॉबीली राजा’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। अपनी दमदार-जिंदादिल शख्सियत और खूबसूरती की वजह से वो हिट हो गईं। दिव्या ने गोविंदा के साथ फिल्म ‘शोला और शबनम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर्स सनी देओल, शाहरुख खान, ऋषि कपूर, अनिल कपूर के साथ काम किया। इन सबसे बावजूद दिव्या फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला से अफेयर और शादी की वजह से चर्चा में ज्यादा रहीं। महज 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को बिना बताए, साजिद से गुपचुप शादी कर ली थी। हालांकि, शादी के 10 महीने के बाद 5 अप्रैल 1993 को अपने फ्लैट से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई थी।
जूही चावला बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करती थीं। उनकी हंसी और मुस्कुराहट के लोग दीवाने थे। फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम और खूब सारा काम था। लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि करियर के पीक पर जूही चावला ने अचानक साल 1996 में मुंबई के बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली। एक्ट्रेस ने इस शादी की बाद को लंबे समय तक छिपाकर रखा था। एक इंटरव्यू के दौरान जूही ने बताया कि जब उन्होंने शादी की तो उनका करियर पीक प्वाइंट पर था। शादी से उनके करियर पर असर ना पड़े इसलिए उन्होंने इस बात को राज ही रखा। उस समय किसी के मोबाइल फोन में कैमरा नहीं हुआ करता था इसलिए शादी को राज रखना ज्यादा आसान था। वैसे जय और जुही की मुलाकात फिल्म डुप्लीकेट की शूटिंग के दौरान हुई थी।
आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में रीना दत्ता ने भी एक छोटा सा रोल निभाया था। 18 अप्रैल 1986 में पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही रीना और आमिर ने शादी कर ली थी। दोनों ने अपनी शादी की बात कई महीनों तक परिवार से छिपाए रखा था, लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों के घरवालों को इसकी खबर हो गई। इसके बाद आमिर के परिवार ने उन्हें करियर की खातिर कुछ दिनों तक ये बात छिपाने को कही थी, क्योंकि इससे उनकी इमेज पर असर पड़ सकता था। दोनों के दो बच्चे ईरा खान और जुनैद हैं। साल 2002 में रीना और आमिर के बीच तलाक हो गया और बच्चों की कस्टडी मां को मिल गई।
गोविंदा 90 के दशक के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार गोविंदा को डायरेक्टर आनंद सिंह ने अपनी फिल्म ‘तन-बदन’ से लॉन्च किया था। यह फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई थी। इसी बीच उनकी मुलाकात आनंद सिंह की साली सुनीता से हुई। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। पहली फिल्म की रिलीज के एक साल बाद ही 11 मार्च 1987 को गोविंदा ने सुनीता आहूजा से शादी कर ली। जिस समय गोविंदा और सुनीता की शादी हुई उस समय एक्टर का करियर स्टेबल नहीं था। इसलिए दोनों ने शादी तो कर ली लेकिन इस बात को पूरी दुनिया से छिपाकर रखा। एक्टर ने 4 सालों तक शादी पर पर्दा डाले रखा था। इसके बाद अपनी मां की इच्छा के अनुसार गोविंदा ने साल 2015 में दोबारा सुनीता से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की थी।
यह भी पढ़ें