आमिर खान की 'दंगल' का निर्देशन नितीश तिवारी ने किया है। इस फिल्म की स्टोरी हरियाणा के एक गांव बलाली के पहलवान महावीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने अपनी बेटियों को कोचिंग देकर उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलवाई थी। आपको बता दें कि गीता फोगट भारत की पहली ऐसी महिला पहलवान बनीं थी, जिन्होंने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उनकी बहन बबिता कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया था।