बॉलीवुड

बॉलीवुड में पसरा सन्नाटा, कहकशां पटेल के पति का छोटी सी उम्र में निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

इस एक्ट्रेस के पति का 47 साल की उम्र में निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत….
 
 

Jul 31, 2019 / 11:56 am

भूप सिंह

Areef Patel

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं कहकशां ( Kaykasshan Patel ) के पति आरिफ पटेल की छोटी सी उम्र में मौत हो गई। आरिफ ( areef patel ) 47 साल के थे। उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट ( cardiac arrest ) आया था, जिसके चलते वो इस दुनिया को छोड़कर चले गएं। आरिफ ने पूर्व अभिनेत्री कहकशां से शादी की थी।

ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे आरिफ के घर
आरिफ के अचानक निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धाजंलि देने उनके घर पहुंचे। उनके घर पहुंचने वाले सेलेब्स में मलाइका अरोड़ा, सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त, साजिद नाडियावाला, संजय कपूर और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे भी यहां पहुंची।

Areef Patel

आरिफ के दो बेटे हैं अरहान और नुमैरे
कहकशां के पति आरिफ 47 साल के हैं। उनके दो बेटे अरहान और नुमैरे हैं। जहां आरिफ जाने—माने बिजनेसमैन थे वहीं उनकी पत्नी कहकशां ‘जब भी कोई हसीना’ और ‘मुझसे मिलती है एक लड़की’ में परफॉर्मेंस के लिए पहचानी जाती हैं। इसके साथ ही कहकशां ने कई एड फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं वो कई शो जैसे ‘पब्लिक डिमांड’, ‘सुपरहिट मुकाबला और ‘बजाज सुपर’ जैसे शो को होस्ट कर चुकी हैं। इसके साथ ही कहकशां ‘ये जो सिली सिली औंदी है हवा’ और ‘यारों सब दुआ करो’ में भी नजर आ चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड में पसरा सन्नाटा, कहकशां पटेल के पति का छोटी सी उम्र में निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.