
kareena kapoor
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों सलमान खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान
को लेकर चर्चा में है। इसके अलावा वह अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर
फिल्म ब्रदर्स में नजर आने वाली हैं।
करीना को अपना लकी चार्म मानने वाले
अक्षय कुमार ने फिल्म में करना से स्पेशल एपियरेंस वाला रोल कराया है। जी हां, इससे
पहले भी करीना फिल्म गब्बर में अक्षय के लिए स्पेशल सॉन्ग कर चुकी है। फिल्म काफी
हिट रही जिसके बाद करीना एक बार फिर स्पेशल सॉन्ग करते नजर आएंगी। फिल्म में करीना
का नाम मैरी है और वह मेरा नाम मैरी गाने में आइटम नंबर करती नजर
आएंगी।
फिल्म में मैरी यानी करीना का फर्स्ट लुक हाल ही जारी हुआ है। करीना
के इस आइटम नंबर को कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। साथ ही
इंटरटेनमेंट और ग्लैमरस से भरपूर इस सॉन्ग को अतुल-अजय ने कंपोज किया है। गौरतलब है
कि इस आइटम नंबर का वीडियो सोमवार को जारी होगा।
Published on:
06 Jul 2015 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
